लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- नेशनल हाइवे 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र में महरिया के पास बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी को गम्भीर हालत में खमरिया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को बहराइच जिले के मुर्तिहा थाना क्षेत्र के सम्पत पुरवा निवासी 25 वर्षीय कुलदीप निषाद पुत्र कैलाश अपनी पत्नी 22 वर्षीय रेनू के साथ बाइक पर सवार होकर लखीमपुर की तरफ जा रहे थे। खमरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर महरिया के निकट किसी अज्ञात वाहन ने कुलदीप की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेनू गम्भीर रूप से जख्मी हुई। मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जख्मी रेनू को खमरिया सीएचसी प...