हरिद्वार, नवम्बर 22 -- लालढांग, संवाददाता। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर पीली नदी पुल के पास सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। गुज्जरबस्ती गैंडीखाता निवासी 18 वर्षीय खुर्शीद पुत्र बशीर और माका पुत्र शमशेर शुक्रवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी माका की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों युवक गढ़मीरपुर, बहादराबाद स्थित एक निजी डेयरी फार्म में नौकरी करते हैं और रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। ...