नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली कैंट इलाके में एनएच-48 पर पश्चिमी एयर कमांड के पास सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 15 नवंबर रात करीब 12 बजे के आसपास आरएमएल अस्पताल से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पता चला कि बीती रात करीब 10:30 बजे पश्चिमी एयर कमांड, धौला कुआं के पास एक मोटरसाइकिल सवार के साथ सड़क हादसा हुआ है। अस्पतालकर्मी ने बताया कि 30 वर्षीय अनिल कुमार निवासी ई-58, गली संख्या तीन, पूर्वी गोकुलपुरी को सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और मयंक छाबड़ा नामक व्यक्ति ने अस्प...