गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के गेट नंबर दो के पास बुधवार को अज्ञात वाहन ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के दुगरावली गांव निवासी 50 वर्षीय शकील अहमद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। उनकी पुत्री सानिया ने बताया कि वह बुधवार को घर से नौकरी के लिए आए थे। जब वह पैदल ट्रोनिका सिटी गेट नंबर दो के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायल को संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सक ने गंभीर हालत ...