संभल, जुलाई 27 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के रजपुरा-बहजोई मार्ग पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गांव न्यौरा के समीप हुआ, जब खेत से घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के न्यौरा निवासी 19 वर्षीय उपेंद्र कुमार शनिवार को अपने दोस्त दिनेश के साथ बाइक से खेत से लौट रहा था। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही वे गांव के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दिनेश घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास ...