रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोनों की आधे घंटे के अंदर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पटवाई थाना क्षेत्र के चिकटी रामनगर गांव निवासी कपिल कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह और उसका तहेरे भाई इंद्रपाल उम्र 25 वर्ष पुत्र राकेश सिंह दोनों टाइल्स घिसाई का काम करते थे। वह प्रतिदिन बाइक से रामपुर काम करने के लिए आते थे। सोमवार की सुबह दोनों काम करने रामपुर आए थे। सोमवार रात को काम खत्म कर दोनों घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पसियापुर के पास स्थित सर्विस रोड पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बा...