उन्नाव, जुलाई 8 -- उन्नाव, संवाददाता। औरास थाना क्षेत्र ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित दिपवल के पास मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई। कार में सवार पिता, पुत्र व बेटी जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार खाटू श्याम तीर्थ स्थल के दर्शन कर सुल्तानपुर जा रहे थे।घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख घायल बेटी व बेटा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। सुल्तानपुर कोतवाली के निकट गल्ला मंडी के रहने वाले गणेश अग्रहरि अपनी पत्नी दिव्या, बेटा युग (18) व बेटी याना गुप्ता (10) के साथ अपनी कार पर सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। जहां से वह अपने परिवार के साथ कार पर सवार होकर घर आ रहे थे। मंगलवार सुबह औरास थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित ...