बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- दिल्ली-बदायूं हाईवे पर थाना सलेमपुर के समीप रविवार देर रात कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात शिकारपुर नगर के मोहल्ला गंज सादात निवासी आबिद अपने परिजनों के साथ कार से गाजियाबाद जा रहे थे। जैसे ही कार सलेमपुर थाने के समीप पहुंची तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कार में सवार सुफियान पुत्र शेरजमा(20 वर्ष) ईफा पुत्री साजेब (2 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दानिश पुत्र आबिद(4 वर्ष), सिमरन पत्नी आब...