गिरडीह, अप्रैल 19 -- झारखंडधाम/रेम्बा, हिटी। हीरोडीह थाना क्षेत्र के बलैडीह रेलवे ओवरब्रिज के समीप गुरुवार देर रात घटी एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और पांच युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी युवक जमुआ थाना क्षेत्र के पेटहंडी गांव के हैं और वे धनवार थाना क्षेत्र के दसरेडीह में एक वैवाहिक समारोह से वापस एक कार से लौट रहे थे। घटना रात के करीब दो बजे की है। इस घटना से जमुआ और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। जानकारी मिली है कि जब दुर्घटना हुई उस समय सड़क में सन्नाटा था। संभावना जताई जा रही है कि कोई ट्रेलर वाहन से कार की सीधी टक्कर हो गई। कोई कह रहा है कि ट्रेलर के पिछवाड़े में कार जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और युवक को इतनी चोटें आई। हालांकि कार और उसमें सवार युवकों की हालत से पता चलता है कि किसी बड़े वाहन से ही कार की ...