बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के पंड्रावल- अतरौली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की देर शाम ऑटो चालक अलीगढ़ जनपद के अतरौली से सवारी लेकर पंड्रावल जा रहा था। पंड्रावल-अतरौली मार्ग पर स्कूल के समीप पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार रामवती, राहुल निवासी इंदौरखेड़ा, रेशमा, यश निवासी रून्सी, संदीप घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी दानपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने रेशमा 30 वर्ष पत्नी संजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रामवती,राहुल,यश संदीप को हायर सेंटर अलीगढ़ म...