गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब एक बजे एक अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और सीसीटीवी के माध्यम से वाहन की तलाश कर रही है। खोराबार थाना क्षेत्र के साहूकोल उर्फ मिर्जापुर की रहने वाली सुनैना देवी पत्नी शिवेश्वर निषाद ने पुलिस को बताया कि उनके पति शिवेश्वर निषाद (40) पुत्र रामानन्द निषाद ऑटो चालक थे। वे खुद का ऑटो चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया कि शनिवार को प्रतिदिन की भांति वह अपने ऑटो से कमाने के लिए निकले थे। इसी रात करीब 1:20 पर उन्हें सूचना मिली कि एसबीआई मुख्य शाखा के सामने किसी अज्ञात वा...