लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के थाना चौक स्थित लैंपस के समीप अज्ञात वाहन ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस घटना में एंबुलेंस पर सवार पांच लोग घायल हो गये। घटना मंगलवार की अहले सुबह 3:00 बजे की है। घायलों में राणा परवीन, अजबा बीबी,अजहर शाह, शाहनवाज शाह (सभी शाहपुर, पलामू) तथा एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार चंद्रवंशी (मनातू, पलामू) शामिल है। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस से राणा परवीन को मेदनीनगर से इलाज के लिए रांची जा रहे थे। इसी क्रम में लातेहार थाना चौक लैंपस के समीप अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें सभी लोग घायल हो गए,घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉ श्रवण कुमार महतो ने सभी का प्राथमिक इलाज किया। जिसमे राणा परवीन, अजबा बीबी, अजहर शाह और एंबुलेंस चालक अरविंद कु...