देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया पहाड़ के समीप रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल चल रहे मजदूर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में कराया गया । इसके बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया । मृतक 39 वर्षीय मुन्ना मांझी है। वह सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला के चन्द्रमंडीह थाना अन्तर्गत कर्णगढ़ निवासी है। मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को होने के बाद मध्य रात में उसके चचेरा भाई भूदेव कुमार व अन्य परिवार के सादस्य सदर अस्पताल पहुंचे थे । चचेरा भाई ने ओपी प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि भाई देवघर में मजदूरी का काम करते थे । उसकी पत्नी मायके में रहने के कारण वह देवघर में काम करने के बाद दिघरिया के समीप गाड़ी से उतर कर ससूराल जा रहे थे। इस दौरान सड़क पार करने के दौरान अज्ञात गाड़ी चालक ...