मऊ, नवम्बर 28 -- पहसा। हलधरपुर थाने के इटौरा कुटी निवासिनी रंगीता देवी ने थाने पर तहरीर दिया। बताया कि विगत सोमवार की शाम उसके पति रमेश इटौरा चट्टी पर कुछ घरेलू सामान लाने के लिए गए थे। बाजार से वापस आते समय रास्ते में एक वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। जनपद मुख्यालय स्थित निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ भ्मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...