सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- कादीपुर, संवाददाता । सड़क दुर्घटना में मृत कुलदीप शर्मा के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर नमाजगढ़ गांव के कुलदीप शर्मा (30) की रविवार की सुबह कस्बे के शाहगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता रामसूरत शर्मा की दी गई तहरीर के अनुसार कुलदीप शर्मा शनिवार को शाम सात बजे दिल्ली से घर आए था। घर से वह किसी काम से चले गए थे। रविवार की सुबह अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से उनकी मौत हो गई । पिता राम सूरत शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। उधर, बार एसोसिएशन कादीपुर ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...