उन्नाव, अगस्त 12 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर मार्ग पर स्थित सिंघूपुर बेरिया गाड़ा गांव मोड़ पर सोमवार शाम अज्ञात वाहन के साइकिल में टक्कर मारने से छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के जमुनिहां बंगर मजरा नन्हू पुरवा गांव के रहने वाले राम स्वरूप का सोलह वर्षीय बेटा सूरज कक्षा 11 का छात्र था। वह सोमवार देर शाम साइकिल से चक्की पर आटा उठाने जा रहा था। रास्ते में बिल्हौर मार्ग पर स्थित सिंघूपुर बेरिया गाड़ा गांव संपर्क मार्ग मोड़ पर अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में छात्र सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। परिजन उसे सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत...