पाकुड़, जुलाई 30 -- अमड़ापाड़ा। एसं अमड़ापाड़ा-दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड के रांगा टोला में शव को रख कर कोयला परिवहन पथ को जाम कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा टोला निवासी स्व. दीनानाथ राय के पुत्र राहुल राय (23) की मंगलवार की देर शाम को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद गोविंदपुर-साहिबगंज एक्सप्रेस वे (दुमका-पाकुड़) जाम कर दिया गया। सड़क जाम के बाद देर रात को ही पुलिस के प्रयास से शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गए। वहीं शव को लेकर मृतक के निजी आवास अमड़ापाड़ा थ...