मिर्जापुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के सरबतखानी गांव निवासी राजू विश्वकर्मा ने बताया कि मां 50 वर्षीय लालती देवी पत्नी स्व. रामनरायन के समधी 60 वर्षीय सूरज मिर्जापुर के भटवा पोखरी मोहल्ले में रहते थे। दो दिन पूर्व उनकी बीमारी से मौत हो गई थी। मां लालती देवी चचेरे भाई मृत्युंजय के साथ बाइक से शुक्रवार की सुबह मिर्जापुर जा रही थीं। मृत्युंजय बाइक लेकर जैसे ही चील्ह के मुजेहरा कला गांव के पास पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। वाहन की चपेट में आने से मां व चचेरा भाई दोनों जख्मी ...