लोहरदगा, जून 26 -- भंडरा, प्रतिनिधि। भंडरा-लोहरदगा सड़क पर मसमानो मोड़ के अज्ञात वाहन के धक्के से भुजनिया निवासी विश्वनाथ उरांव का पुत्र 18 वर्षीय रामकुमार उरांव और टोटो छापरटोली निवासी नगवा उरांव की बेटी प्रमिला कुमारी घायल हो गए। घायलों को भंडरा पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दोनों भंडरा बाजार से अपना घर भुजनिया जा रहे थे। मसमानो मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...