मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के मंगरहा गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कछवां थाना क्षेत्र के पसियाहीं गांव निवासी 35 वर्षीय अब्दुल रहमान और 24 वर्षीय इंतजार दोनों सगे भाई थे। मंगरहा गांव में वाहन धुलाई की सर्विस सेंटर खोल रखे थे। रात लगभग नौ बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही दुकान से कुछ दूर माता शांति इंटर कालेज के पास पहुंचे। उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार इंतजार की मौके पर ही मोत हो गई। जबकि बड़े भाई अब्दुल रहमान गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद...