सोनभद्र, जनवरी 7 -- बीजपुर। बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर नेमना के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक एनटीपीसी रिहंद परियोजना से ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहा था। बभनी थाना क्षेत्र के कामघट्टी निवासी 30 वर्षीय सलमान पुत्र यूसुफ, एनटीपीसी रिहंद परियोजना में कार्यरत है। बुधवार को वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर नेमना के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सलमान की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को देख राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल...