सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर शनिवार रात हथवानी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह रानीताली से रेणुकूट की तरफ आ रहा था। पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा वार्ड पांच निवासी अभिषेक कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल रविवार की शाम किसी काम से हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली बाइक से गया हुआ था। रात में वह रानीताली से वापस लौट रहा था। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गश्त पर निकली डायल 112 पुलिस ने घायल युवक को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। अभिषेक के जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई। परिजनों ने...