मिर्जापुर, अप्रैल 20 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से लेजाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरकवाह (सोनभद्र)में भर्ती कराया गया। जहां परीक्षण करने के बाद एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बाइक सवार युवक शादी का समान लेकर समीप के नदिहार बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन काल बनकर पहुंचा। हादसे की खबर मिलते ही शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। राजगढ़ थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय अभय उर्फ रामू और 18 वर्षीय विमलेश के पड़ोसी रमेश गोड़इत के ल...