बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान लखीचक गांव निवासी मंटू कुमार के रूप में की गयी है। उसने बताया कि वह सोहन कुआं मोहल्ले में दुकान चलाता है। मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया और भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे डायल 112 वाहन के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...