मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तलरे गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। चुनार कोतवाली क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप कुमार रविवार दोपहर बाइक से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे। तलरे गांव के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार प्रदीप कुमार को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...