सोनभद्र, मई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव के घिवही गेट के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव घिवही रेलवे गेट के पास के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार 27 वर्षीय शशिकांत पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद यादव, निवासी भिषुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 19 वर्षीय नीरज यादव पुत्र संजय यादव व 19 विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासीगण भिषुर गंभीर रुप घायल हो गए। बाइक सवार विंढमगंज क्षेत्र के हरना कछार गांव में एक शाद...