मिर्जापुर, मई 31 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के चोरमरवा गांव मोड़ के पास शुक्रवार की शाम छह बजे अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनभद्र के घोरावल निवासी 60 वर्षीय मोतीलाल अपने 20 वर्षीय पुत्र अमित व भतीजे 12 वर्षीय धीरज के साथ पड़री गांव आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से दोपहर चुनार क्षेत्र के धौहां गांव स्थित अपने समधी के यहां चले गए। शाम को वापस अपने घर घोरावल जा रहे थे। चुनार के चोरमरवा गांव के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को चुनार अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का उप...