बक्सर, दिसम्बर 28 -- गुस्सा जाम की खबर सुन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे जाम में भोजपुर जिले के संदेश विधायक राधाचरण साह भी फंसे थे फोटो संख्या- 30 कैप्सन- रविवार की रात सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम करते लोग। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चौसा-रामगढ़ रोड में रामपुर के पास रविवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गई। मृतक पेट्रोल पंप कर्मी था। उसकी मौत से गुस्साए लोगों ने शाम ढले सदर अस्पताल के सामने कोचस रोड को जाम कर दिया है। कहना था कि मौत नहीं हत्या की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाने के गोविंदपुर गांव निवासी हरिगोविंद राम का पुत्र अभिषेक 28 राजपुर थाना के रामपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था। रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नही...