मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे पुत्र और पुत्री जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के राजा खरहरा गांव निवासी 40 वर्षीय महेंद्रनाथ पाल जलकल विभाग में संविदा पर पंप ऑपरेटर थे। वे शहर के विंध्यवासिनी कालोनी में परिवार संग रहते थे। शनिवार को वह अपने गांव गए थे। सुबह लगभग नौ बजे महेंद्र अपने पुत्र दस वर्षीय मंयक पाल और 12 वर्षीय पुत्री अतुल पाल के साथ बाइक से मिर्जापुर स्थित आवास पर आ रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही पड़री के अतरौरा गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से पिता और दो...