भभुआ, अक्टूबर 28 -- नगर थाना क्षेत्र के देवर्जीकला गांव से पश्चिम नहर पर हुई दुर्घटना पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के देवर्जीकला गांव से पश्चिम नहर पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से पंची गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक 50 वर्षीय बहादुर राम जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पंची का निवासी था। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अफसर ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र राज कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है। थाने की पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसके पिता बहादुर राम सोमवार की रात आठ बजे देवर्जी कला गांव से पश्चिम नहर पर जा रहे थे। इसी द...