मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- लालगंज(मिर्जापुर)। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चेरूईराम गांव में स्थित वाराणसी रीवा हाईवे पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवारो की मौत हो गई। कोई एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। क्षेत्र के निनवार दक्षिण गांव निवासी 38 वर्षीय मंगला, 27 वर्षीय अश्वनी उर्फ सूरज और सुरेश एक ही बाइक से रात्रि लगभग 12 बजे खुर्दा जयलाल गांव वाले रास्ते पर जा रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर से रींवा की तरफ जा रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से निनवार दक्षिण निवासी मंगला (38) पुत्र कन्हैया लाल और अश्वनी उर्फ सूरज (27) पुत्र कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गांव का तीसरा युवक सुरेश (27) पुत्र शिव बाबू गंभीर रू...