जहानाबाद, अगस्त 1 -- हुलासगंज के थे निवासी, मीरा बीघा गांव के समीप हुई दुर्घटना जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। हुलासगंज थाना क्षेत्र के चिरी गांव के निवासी 32 वर्षीय मजदूर धर्मेंद्र मांझी की शुक्रवार को अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने के कारण मौत हो गई। शव का शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक पेशे से दिहाड़ी मजदूर थे। इस घटना के संबंध में उनके पिता राजेंद्र मांझी ने बताया है कि उनका बेटा मजदूर का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह मीरा विगहा के समीप ढलाई का काम करने गया था। इस दौरान सड़क किनारे किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। वाहन लेकर चालक फरार हो गया। काम कर रहे अन्य मजदूरों व अन्य लोग उन्हें इलाज के लिए लोकल अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की मौत ह...