पाकुड़, मार्च 17 -- पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन सड़क किनारे लगे तीन विद्युत पोल को अज्ञात वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना शनिवार देर रात की है। स्थानीय ग्रामीण बरियार हेम्ब्रम ने बताया कि देर रात को नींद टूटी तो देखा की बिजली नहीं है। दरवाजा खोल सड़क पर आया तो देखा की बिजली के पोल टूटे हुआ है। इसकी जानकारी बिजली मिस्त्री से संपर्क कर दिया गया। लेकिन रविवार दोपहर तक विभाग के कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे। ग्रामीण धनंजय कुमार मंडल ने बताया कि स्थानीय बिजली मिस्त्री नजरुल को बुलाने पर उन्होंने पोल लगाने के नाम पर 25 हजार रुपए की डिमांड की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में हमारा घर है और हम लोगों का बिजली कनेक्शन सोनाजोड़ी फीडर जोड़ा गया है। जिस कारण बिजली सही से नहीं मिल रहा है। लोगो...