मिर्जापुर, अगस्त 17 -- सक्तेशगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चौकी सक्तेशगढ़ अन्तर्गत कोठिलवा गांव के मोड़ पर बीते 11 अगस्त को अज्ञात वाहन के धक्के से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान रविवार को सुबह मृत्यु हो गई। मृतक का इलाज वाराणसी ट्रामासेंटर में कराया जा रहा था। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चौकी सक्तेशगढ़ कस्बा निवासी 30 वर्षीय किशन पुत्र लालजी किसी काम से बीते 11 अगस्त को जौगढ़ बजार गए थे। जौगढ़ बाजार में कामकाज निपटाने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। जब कोठिलवा मोड़ पर पहुंचे तभी चुनार की तरफ से तेज रफ़्तार आ रहे किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इससे किशन बाइक समेत सड़क पर गिर जाने से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने घायल युवक को एम्बुलेंस से चेचरी मोड़ सीएचसी पर भेज दिए। यहां प्र...