मऊ, अगस्त 5 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिश्तिपुर गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की रविवार रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी रही। चिश्तीपुर निवासी 56 वर्षीय गुलाब यादव रविवार रात करीब 8.30 बजे कोपागंज बाजार से अपने जा रहे थे। रास्ते में अभी चिश्तीपुर पूल के पास पहुंचे थे तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन...