भदोही, जून 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मिर्जापुर रोड गणेश मंदिर के पास लगा स्ट्रीट लाइट पोल किसी अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क पर गिर गया। यह तो संयोग अच्छा था कि पोल गिरने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क की पटरियों पर लगाया गया तिरंगा एलइडी लाइट पोल किसी वाहन के धक्के से गिर गया। जबकि आसपास लंबे सड़क पर काफी लोगों का आवागमन भी होता है। पोल के गिरने की सूचना पर पालिका कर्मियों द्वारा उसे सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। इन दिनों सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव नजर आ रहा है। उसका कारण शादियों की धूम है। रविवार की रात को जनपद के कई बाजारों में जाम की नौबत देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...