चंदौली, अप्रैल 29 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर चौकी अंतर्गत जीटी रोड पर सोमवार की सुबह हनुमान मंदिर के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के भिसौड़ी निवासी 52 वर्षीय प्यारेलाल अपने ससुराल भिसौड़ी गांव में ही आवास बनाकर पिछले कई वर्षों से रहता है। सुबह टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना के काफी देर तक वह लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरो और स्थ...