खगडि़या, दिसम्बर 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के डुमरी पुल के दक्षिण साइड चौक पर गुरुवार की रात नौ बजे के करीब एक अज्ञात वाहन से बाइक सवार एक युवक (30 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद चौथम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक से संबंधित मधेपुरा जिले के बसनही थाना को सूचना दी गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...