लातेहार, मई 22 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू -बरवाडीह मार्ग पर कुल्हीनाला पुल के पास बुधवार को अज्ञात वाहन के धक्के में बाईक चालक वहाब अंसारी और उस पर सवार दो छात्रा तीनों ग्राम अखरा (बागीचा टोला) गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए बरवाडीह सीएचसी भेज दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया। इसबारे में घायलों के परिजनों ने तीनों की स्थिति नाजुक बताई है। जानकारी के मुताबिक वहाब अंसारी अपने गांव के सोहराब और अनवर अंसारी की पुत्री को कक्षा 11वीं की परीक्षा दिलाने बाईक से बरवाडीह ले जा रहा था।इसी दौरान कुल्हीनाला पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन जोरदार धक्का मारते फरार हो गया। इ...