लातेहार, अगस्त 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला-छिपादोहर मार्ग स्थित नर्सरी के निकट शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुटमू के टंडियाही टोलावासी होरिल भुइयां दो अन्य साथियों के साथ बाइक से ससुराल ग्राम केंड़ (सुदामा भुइयां) के घर जा रहा था। इसी दौरान बेतला नर्सरी के निकट तेज और असंतुलित गति से विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक चालक होरिल और उसपर सवार दो अन्य साथी सुजीत व रिकेश सिंह गिरकर गंभीर रूप घायल हो गए। बाद में मार्ग से गुजर रहे यात्रियों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से बरवाडीह सीएचसी भेज दिया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद होरिल को बेहतर इलाज के लिए एमएमसी...