सोनभद्र, मई 5 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरूआव ग्राम स्थित घोरावल रावर्टसगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से सोमवार की रात एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय बिंदु पुत्र लालजी अपने एक साथी के साथ किसी कार्य से बाहर गया था। वह बाइक से गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से बिंदु पुत्र लालजी की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में मौत का अभियोग दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...