दुमका, दिसम्बर 4 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना अंतर्गत लगला गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार 18 वर्ष से युवक की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की शाम में हुई थी। युवक की पहचान जामा के हेठरंगनी गांव निवासी संतू कापरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बाइक से जामा के बारापलासी गाँव किसी काम से गया था। वापस लौट के दौरान लगला गांव के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जामा थाना की पुलिस ने उसे उठाकर दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...