दुमका, जून 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। मसानजोर थाना अन्तर्गत जीतपुर गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक में सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर है। शव की पहचान दुमका शहर के गिधनी निवासी बेनीलाल सोरेन के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है। मृतक काठीकुंड में इलाहाबाद बैंक में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर था। बकरीद को लेकर बैंक बंद था। छुट्टी रहने की वजह से वह अपनी पत्नी के साथ मूल घर रानेश्वर के तातलोई गांव बाइक से जा रहा था कि जीतपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। घटना में दम्पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीजेएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेनीलाल सोरेन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी प्रमिला हेम्ब्रम की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका ...