बोकारो, जुलाई 29 -- चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर में हुई महिला की मौत के मामले में दूसरे दिन भी परिजन ग्रामीण व नेतागण शव के साथ सड़क पर डटे रहे। मृतका के परिजन 25 लाख रुपये मुआवजा और एक व्यक्ति को कंपनी में नियोजन की मांग पर अड़े हुए हैं।हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इतनी बड़ी राशि और नियोजन देने में असमर्थता जताई है। इसके कारण सोमवार को चास मुफस्सिल थाना में प्रशासन, परिजन और कंपनी प्रबंधन के बीच कई दौर की वार्ता के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पाया। समाचार भेजे जाने तक बिजुलिया तालगड़िया रोड व प्लांट जानेवाली मेन रोड में भारी वाहनों का परिचालन बाधित रहने की बात है। जाम लगा हुआ है और वाहन मालिक,चालक परेशान हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिमनी मोड़...