जमुई, जून 24 -- सोनो । निज संवाददाता रविवार शाम गंतव्य तक जाने के लिये सड़क किनारे सवारी वाहन का इंतजार कर रहे एक 52 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया , वाहन के ठोकर से वे गंभीर रूप से घायल हो गये , जिन्हें उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पैरा मटिहाना पंचायत के औरैया गांव के हीरा यादव के 52 वर्षीय पुत्र जयदेव यादव बताया गया है। घटना रविवार शाम एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग के औरैया गांव की बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक किसी आवश्यक कार्य से बेलाटांड़ जाने के लिए सड़क किनारे सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने असंतुलित होकर उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि वे मौके पर ही गंभीर रूप से...