पाकुड़, मार्च 5 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र के तारापुर में बीते मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बिजली का खंभा काफी दूर जा कर गिरा। साथ ही बिजली के तार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के बाद से तारापुर गांव के दर्जनों लोगों की बिजली बाधित हो गई है। बिजली बाधित होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। दरअसल घटना जिस वक्त हुई उस वक्त काफी जोरदार तरीके से आवाज हुई। आसपास के लोग अचानक हुई इस घटना से घबरा गए। आनन-फानन में कुछ लोग घरों से बाहर निकलें तो देखा कि बिजली का खंभा दूर तक गिरा पड़ा है। ओर बिजली के तार तीतर बितर इधर उधर सड़क किनारे पड़े हैं। घटना के वक्त बिजली बहाल थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गौरतलब हो कि लगातार सड़क किनारे बिजली के खंभे व तारों क...