सोनभद्र, नवम्बर 7 -- दुद्धी, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जाबर शाहपुर गांव के पास नेशनल हाईवे किनारे स्थित कनहेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गये। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुद्धी ब्लाक के हीराचक गांव निवासी दो सगे भाई 28 वर्षीय सिंगुल कुमार और 22 वर्षीय छोटेलाल पुत्रगण उदय ग्राम हीराचक दुद्धी से अपने गांव की ओर जा रहे थे। कनहेश्वर मंदिर के पास पहुंचने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गये। घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों की ची...