सासाराम, जुलाई 2 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर खालसापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन के टक्कर से कार सवार छह लोग जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की रात की बताई जाती है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...