उन्नाव, फरवरी 16 -- नवाबगंज। बाजार जा रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन के पीछे से टक्कर मारने से शुक्रवार शाम मौत हो गई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी गांव के रहने वाले वृद्ध श्याम लाल शुक्रवार शाम साइकिल से घर से बसीरतगंज की बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था। तभी बिचपरी गांव के समीप लखनऊ से कानपुर जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार उसे घायल कर दिया। एम्बुलेंस चालक ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक श्यामलाल के तीन बेटे राकेश, विजय पाल व हरिपाल हैं। पति की मौत से पत्नी सावित्री सहित अन्य परिजन रो रोकर बेहाल होते रहे। थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर वाहन की तलाश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...