उन्नाव, दिसम्बर 28 -- मौरावां। थाना क्षेत्र के मौरावां पुरवा मार्ग स्थित मोटेश्वर तिराहा के निकट शेरबाग गांव के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन के ई-रिक्शा में टक्कर मारने से चालक की की मौत और एक सवारी जख्मी हो गई। हादसे के जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद घायल को सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तुसरौर गांव के रहने वाले 31 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र मदन लाल ई रिक्शा चालक था। शनिवार देर रात ई रिक्शा लेकर मौरावां से गांव की ओर आ रहा था। रिक्शा पर सागर नाम की एक सवारी बैठी हुई थी। अभी वह मौरावां पुरवा मार्ग पर स्थित मोटेश्वर तिराहा के निकट शेरबाग गांव रिक्शा लेकर पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रिक्शा में टक्कर मार दी...